City Post Live
NEWS 24x7

दिवाली-छठ पूजा में चलेगीं स्पेशल ट्रेन, जानिये कहाँ से कहाँ?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली और छठ पूजा के  के मौके पर लाखों लोग दुसरे राज्यों से बिहार आते हैं.हवाई जहाज से लेकर सभी ट्रेनें बुक रहती हैं.बड़ी मुश्किल से कन्फर्म टिकेट मिल पाता है. भारतीय रेल ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर दिल्‍ली से बिहार के कई शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.ये ट्रेनें 24 अक्‍तूबर से 6 नवंबर के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें कई स्‍टेशनों में रुकते हुए जाएंगी. इससे बिहार और उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों के लोगों को त्‍योहार में घर जानें में सुविधा होगी.

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के सरस्‍वती चंद्र के अनुसार ट्रेन नंबर 02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएंगी. ट्रेन नंबर 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर को दिल्ली से चलकर गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर रुकते पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को पटना से चलकर इन्‍हीं स्‍टेशनों पर रुकते हुए दिल्‍ली आएगी.

ट्रेन नंबर 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर नई दिल्ली से चलकर, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना जं., मोकामा रुकते हुए बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, को बरौनी से चलकर उन्‍हीं स्‍टेशनों पर रुकते हुए दिल्‍ली पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल चलाई जाएगी. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 01 एवं 04 नवम्बर को नई दिल्ली से चलकर, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना जं., मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा रुकते हुए जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, को जयनगर से चलकर उन्‍हीं स्‍टेशनों में रुकते हुए दिल्‍ली पहुंचेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.