सोनू इराकी ने मंत्री दीपक बिरुवा से की शिष्टाचार मुलाकात

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
बड़कागांव क्षेत्र के युवा नेता सोनू इराकी झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा से मिल कर क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया। वही सोनू ने मंत्री दीपक बिरुवा को बुके देकर नव वर्ष की बधाई दी। सोनू ने जमीन संबंधित एवं बड़कागांव में ट्रैफिक की समस्या को लेकर मंत्री से बात की। इसके अलावा बड़कागांव में आए दिन जाम की समस्या को दूर करने तथा बस स्टैंड बनवाने का मांग किया। आगे उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि।

अंचल में जमीन संबंधित काम को भी लेकर जनता को काफी चक्कर लगाना पड़ता है। विस्थापित प्रभावित परिवारों को कंपनी में रोजगार की भी बात कही। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया की जमीन संबंधित एवं परिवहन की कोई भी समस्या हो तो आप लोग जिलाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराए। समस्या का समाधान होगा।

Share This Article