तीन जनवरी को श्यामल चक्रवर्ती का शहादत दिवस मनाने का फैसला

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
बुधवार को श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं भाकपा माले जिला कमेटी के एक बैठक आईआईटी आईएसएम प्रथम गेट के समीप धनबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति का अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो ने की एवं संचालन माले जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की 3 जनवरी को शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयामणि बारला एवं विशिष्ट अतिथि में निरसा विधायक अरूप चट्टर्जी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बोकारो विधायका श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, पुर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव होंगे। साथ ही निर्णय लिया गया की स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को मोमेंटम एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम में धनबाद कोयलांचल से हजारों समर्थकों का जुटान होगा एवं श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से काशीनाथ चटर्जी, निताय महतो, हरि प्रसाद पप्पू, बिन्दा पासवान, समीर गोस्वामी, पवन महतो, राणा चटराज, कल्याण घोषाल, डोरा मंडल, सम्राट चौधरी, कल्याण चक्रवर्ती, हिमांशु मंडल, विश्वजीत राय, रोहित महतो, चन्दन भूमिहार आदि उपस्थित थे।

Share This Article