नीतीश कुमार को RJD ने दिया बड़ा झटका.
JDU के दिग्गजनेता आरजेडी में होगा शामिल,JDU नेता मु. इरफान होगें RJD में शामिल .
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार को जोरदार झटका दे दिया है.JDU के प्रदेश सचिव और अल्पसंख्यकों के बीच पैठ रखने वाले JDU नेता मु. इरफान ने लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने प्रदेश सचिव के पद को भी अलविदा कह दिया है.मु. इरफान जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है.
मु. इरफान के इस्तीफा से जमुई में जदयू पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मु. इरफान के इस्तीफा की खबर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. अब वे जल्द ही RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वहीं इससे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को फायदा हो सकता है.सूत्रों के अनुसार आज आरजेडी (RJD) में शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं.
मु. इरफान अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं. वे पूर्व में चेयरमैन और मुखिया भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि मु. इरफान का जदयू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल ठीक नहीं बैठ रहा था.पार्टी की नीति और कार्यों से वे नाराज चल रहे थे. इसलिए नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्होंने जदयू पार्टी से इस्तीफा दिया है.
Comments are closed.