RJD ने की ताबूत से नए संसद की तुलना; BJP बोली- इससे अपमानजनक कुछ नहीं.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज का दिन देश के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है.आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है.आज संसद के उद्घाटन समारोह का 20 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने बहिष्कार किया है.लालू यादव की पार्टी RJD ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया है.RJD  के इस ट्वीट के बाद बीजेपी  नेता सुशील मोदी ने पलटवार किया है.मोदी ने  कहा कि क्या RJD  ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे.

सुशील मोदी ने लिखा है-नए संसद भवन के साथ ताबूत दिखाने से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है.आज भले ही कुछ दलों ने इसका बहिष्कार किया हो लेकिन कल से संसद की कारवाही तो वहीँ चलनेवाली है.सुशील मोदी ने पूछा-क्या राष्ट्रिय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि नए संसद भवन का स्थाईरूप से बहिष्कार करेगें?क्या वो लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा देगें?

Share This Article