सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे  आज सामने आयेगें.आज सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होगी और रुझान दोपहर तक सामने आने लगेगें.पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की ​​रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. यह उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली होने कारण कराए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए इस विधानसभा उपचुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है. वह लोकसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन का फायदा उठाना चाहती है.हिमाचल प्रदेश में देहरा सीट पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा है. सिंह उन नौ विधायकों में से एक हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ वोट दिया था.बिहार में एनडीए और महागठबंधन की परीक्षा है.इस चुनाव में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी है.

Share This Article