City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व विधायक अरुण यादव और पत्नी की बढ़ी मुश्किलें.

धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा-66(2) के तहत दर्ज होगी FIR, विशेष निगरानी इकाई करगी जांच.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी की मुश्किलें बढ़ने जा रही है.दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग और अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले में मामला दर्ज किये जाने की अनुशंसा प्रवर्तन निदेशालय ने  की है .धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा-66(2) का हवाला देते हुए ईडी ने अरुण यादव की अवैध संपत्ति की जानकारी के सबूत विशेष निगरानी इकाई को भेंजी है.

 

काली कमाई से जमा की गई अरुण यादव की अवैध संपत्ति से जड़ी जानकारी भी ईडी ने इस पत्र के साथ बतौर सबूत भेजा है. ईडी ने अरुण यादव और किरण देवी के आरा के अगियांव और पटना स्थित ठिकानों पर इसी वर्ष 27 फरवरी को छापेमारी की थी.इस मामले की जांच में उनके खिलाफ 40 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला था. ईडी ने उनकी करीब 46 परिसंपत्तियां जब्त की हैं.ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के विधायक कार्यकाल के दौरान 2014 से 2022-23 के बीच 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि बैंक खाते में जमा की गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.