सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के इमामगंज विधान सभा के उप-चुनावी समर में जीतन राम मांझी की नाव डगमगा रही है.उनकी नाव बचाने के लिए पीएम मोदी गया पहुँच गये.प्रधानमंत्री झारखण्ड में चुनाव प्रचार करने के सिलसिले में गया एअरपोर्ट पहुँच गये.गया एअरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे. जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, बेलागंज के एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया.
नेताओं से मिलने के बाद प्रधानमंत्री झारखंड के गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सेना के विशेष विमान से रवाना हो गए. गढ़वा में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने के उपरांत पुनः गया एयरपोर्ट पर आएंगे.यहाँ से बिहार चुनाव का फीड बैक लेकर अल्प विश्राम करने के बाद इंडियन एयरलाइंस के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज में भी विधानसभा का उपचुनाव का प्रचार इन दिनों चल रहा है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गया एअरपोर्ट पर जीतन राम मांझी से पीएम की मुलाक़ात मांझी की मझदार में फंसी नाव को बचा पाती है या नहीं.
दरअसल, इमामगंज का चुनाव का जातीय समीकरण बदल गया है.हमेशा एनडीए के लिए वोट करनेवाले कुशवाहा वोटर इसबार जन सुराज का माला जप रहे हैं.वो बदलाव की बात कर रहे हैं.आरजेडी का उम्मीदवार मांझी वोट बैंक में देन्ध्मारी कर रहा है.ऐसे में सीधा फायदा जन सुराज को मिल रहा है.गौरतलब है कि इमामगंज में 60 कुशवाहा वोटर हैं और चुनाव में अहम् भूमिका निभाते हैं.
Comments are closed.