City Post Live
NEWS 24x7

CM के रूप में प्रोजेक्ट किए जा रहे प्रशांत किशोर.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर बिहार में जन-सुराज यात्रा पर हैं.उनके इस यात्रा का राजनीतिक मकसद सामने आ गया है.उनके नए फेसबुक पेज पर पीके को बिहार के भावी सीएम यानी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश की गई है. पीके टीम द्वारा बनाया गया PK For CM पेज बता रहा है कि पीके की स्वराज यात्रा या उनकी तमाम तरह की रणनीति का लक्ष्य क्या है? गौरतलब है कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी खुद को बिहार के सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया था. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी प्लूरल्स पार्टी बनाई थी और विधान सभा चुनाव भी लड़ा था. अब पीके को सीएम के रूप में चुनाव से पहले ही प्रोजेक्ट किया गया है.

नए पेज के जरिए प्रशांत किशोर का वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. पीके बताते दिख रहे हैं कि तेजस्वी यादव की पहचान क्या है?, बिहार की स्थिति क्यों नहीं सुधर रही?, गरीबी से बाहर क्यों नहीं निकल पा रहे बिहार के लोग? इससे निकलने का तीन उपाय भी वे बताते दिख रहे हैं.फेसबुक पेज का टैग लाइन है- ‘सपना यह है कि अपने जीवनकाल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा देखें.’ नए पेज में प्रशांत किशोर का पर बनाया गया वह रील भी है जिसका गाना है ‘ हमरा बुझाता बबुआ जीएम होहिहें… ओकरा से ऊपर डीएम होहिहें…..सीएम होहिहें हो….’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.