2022 बैच के 10 नये आईएएस अफसरों की पोस्टिंग.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2022 बैच के ऐसे 10 आईएएस अफसरों को पहलीबार विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ बनाया गया है. बिहार सचिवालय की सामान्य प्रशासन शाखा से जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2022 बैच की आईएएस दिव्या शक्ति दानापुर की अनुमंडल पदाधिकारी बनाई गई हैं. वहीं, श्रेया श्री मुजफ्फरपुर की एसडीओ बनी हैं. पार्थ गुप्ता पूर्णिया के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं.

आईएएस अधिकारी आशीष कुमार सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, किसलय कुशवाहा अनुमंडल पदाधिकारी, महुआ, वैशाली, ऋतुराज प्रताप सिंह अनुमंडल पदाधिकारी, नौगछिया, भागलपुर बनाये गए हैं. वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के गौरव कुमार पश्चिम चंपारण में बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. काजले वैभव नितिन नालंदा के बिहार शरीफ में अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं तो श्वेता भारती पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी सदर की एसडीओ नियुक्त की गई हैं. वहीं, गौरव कुमार पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकीअधिसूचना जारी की है. पूरी लिस्ट आगे दी गई है.

TAGGED:
Share This Article