सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आय घोटाला करने का आरोप लगाया है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने सालाना आय से अधिक लोगों को ऋण दिया है. आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया के फॉर्मूला का वह जवाब दें. नीरज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का नया घोटाला उनके वेतन से संबंधित है. जब वह पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र थे तब उनकी आय अधिक थी पर जब वह उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बने तो उनकी आय घट गई. रोचक बात यह है कि वह अपनी सालाना आमदनी से ज्यादा लोगों को ऋण देते हैं.
नीरज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया है. तेजस्वी यादव के हलफनामे से यह जाहिर है. वर्ष 2015 में शपथ पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनकी वार्षिक आय 5.8 लाख रुपए है जबकि 2015 में ही उन्होंने अलग-अलग लोगों को 1.13 करोड़ रुपए का ऋण दिया. नीरज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पांच वर्ष का आय जब 89 लाख, 75 हजार रुपए ही था तो फिर उन्होंने 4.10 करोड़ रुपए का ऋण कहां से दे दिया? आय से अधिक 3.20 करोड़ , 24 हजार रुपए का ऋण देने के लिए उन्हें कहां से पैसा आया?
Comments are closed.