सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे व जमुई से सांसद चिराग पासवान और उनके चाचा ,केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के बीच सुलह की संभावना अभीतक नहीं दिखाई दे रही है.चिराग लगातार हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपना दावा कर रहे हैं.लेकिन चाचा पशुपति पारस अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने नाम लिए बिना चिराग पर जोरदार प्रहार किया है.पारस ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान से अब तक बहुत लोग एनडीए गठबंधन में आए और फिर चले भी गए. ये जो लोग आते-जाते हैं, क्या गारंटी है कि आगे यह एनडीए गठबंधन में रहेंगे? उन्होंने कहा कि वो जबतक वह राजनीति में रहेंगे, तब तक एनडीए गठबंधन के साथ रहेंगे.
चिराग का नाम लिए बिना पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए के साथ उनका जो संबंध है, वह छत्तीस का संबंध है. तीन इधर है और छह उधर है. हमारा एनडीए से पुराना संबंध है. हम एनडीए के इमानदार पार्टनर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट है, जिसमें से उनके पांच सांसद हैं. उन्होंने कहा कि उनके हक को कोई तोड़ नहीं सकता. चिराग का नाम लिए बिना पशुपति ने यह तक कह दिया कि रोड पर जिसको जितना बोलना है बोले, पहले अपनी औकात समझे. उन्होंने कहा, ‘तुम जहां से सांसद हो, क्यों छोड़ के भाग रहे हो? आखिर क्यों उस क्षेत्र की जनता के साथ विश्वास घात कर रहे हो?
Comments are closed.