सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज से संबंध रखने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है.जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव के बाद अब बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया साइट X पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी हत्या के सूत्रधार लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया है.
पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
इससे पहले भी पप्पू यादव ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा था-
महाराष्ट्र में महाजंगलराज
Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका
शर्मनाक प्रमाण!
बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत
दुःखद है,BJP गठबंधन सरकार अपने दल के
इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है
तो अमलोगों का क्या होगा?
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी के कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पप्पू यादव गुस्से में हैं और इस गैंग के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है. महाराष्ट्र और खास तौर पर मुंबई में राजनीति और बॉलीवुड में खास पहचान रखने वाले बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन उनके पिता मुंबई चले गए थे और बाबा की पढ़ाई मुंबई में ही हुई और उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में हिस्सा लिया.
Comments are closed.