सिद्धारमैया के शपथग्रहण में दिखेगा विपक्ष का जमावड़ा.
अखिलेश यादव और अरविन्द केजरीवाल को नहीं मिला है न्यौता, उठेगा विपक्ष की एकता पर सवाल.
सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस आखिर खत्म हो गया है. सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर कांग्रेस में मुहर लग गई है. वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने पर राजी हो गए हैं. दोनों 20 मई को शपथ लेंगे. कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के सीएम स्टानिल को न्योता भेजा गया है. जबकि आम आदमी पार्टी को अभी तक न्योता नहीं भेजा गया है.
जाहिर है कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के मंच पर विपक्ष के नेता एक साथ नजर आयेगें.मोदी सरकार के खिलाफ शंखनाद करेगें.लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव को न्यौता नहीं भेंज गया है.ईन दो प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम में नहीं आमंत्रित किये जाने को लेकर विपक्ष की एकता पर सवाल भी खड़े होगें.क्या अखिलेश यादव और अरविन्द केजरीवाल नीतीश कुमार के विपक्ष की गोलबंदी के अभियान से अपने आपको अलग कर चुके हैं.
Comments are closed.