सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ लालू यादव और नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं.दूसरी तरफ दोनों के दल के नेता ही आपस में भिड़े हुए हैं.एक दुसरे पर निशाना साध रहे हैं.RJD लालू यादव और नीतीश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है.कल अपनी एकता का इजहार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को अपनी गाडी में बिठाकर विधान सभा पहुंचे.लालू यादव ने कहा कि देश में अभी बड़ी लड़ाई छिड़ी हुई है। छोटे-छोटे मसलों को छोड़ना होगा. मेरे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के अलावा महागठबंधन से जुड़े मसलों पर नहीं बोलें.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (5, देशरत्न मार्ग) में आयोजित RJD के विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव ने ये नसीहत अपने नेताओं को दी.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी उनकी बातों को दोहराया,उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को भूलकर भाजपा को सत्ता से हटाने में एकजुटता से काम करना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन मजबूत है और भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव में परास्त भी करेगी. बैठक में कई विधायक शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर-केके पाठक प्रकरण पर नेता की राय जानने को उत्सुक थे पर इस मसले पर बैठक में कोई बात नहीं हुई.
Comments are closed.