सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की दो राज्य सभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम के साथ ही राज्यसभा में बिहार के दलों का समीकरण बदल जाएगा.आरजेडी की सदस्य संख्या में एक की कमी ओर एनडीए का एक राज्य सभा सदस्य बढ़ जाएगा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा राज्य सभा जायेगें. मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार घोषित हैं. दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार की खोज हो रही है.
आरजेडी की मीसा भारती और भाजपा के डॉ. विवेक ठाकुर के लोकसभा में चुने जाने के कारण यह रिक्ति हुई है. मीसा का कार्यकाल जुलाई 2028 और डॉ. ठाकुर का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था. उपचुनाव में जीते सांसदों को यही कार्यकाल मिलेगा. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार दोनों उपचुनाव अलग-अलग होंगे, इसलिए विपक्ष की जीत की संभावना नहीं है. 14 अगस्त से नामांकन शुरू हो रहा है. अगर उम्मीदवारों की संख्या दो ही रह गई तो चुनाव की स्थिति नहीं बनेगी. तब 27 अगस्त को नाम वापसी के दिन ही राजग के दोनों उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे. तीसरे उम्मीदवार की उपस्थिति में तीन सितंबर को मतदान होगा.