सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव के बाद चुपचाप बैठे वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी अचानक सक्रीय हो गये हैं.बड़ी बड़ी बातें करने लगे हैं.वो तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशने लगे हैं.अब उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है. उन्होंने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव की योजना वो बना चुके हैं. आखिर विधान सभा चुनाव में मुकेश सहनी क्या करनेवाले हैं.किसकी चिंता बढ़ानेवाले हैं और किसका काम अआसन करने जा रहे हैं?
मुकेश सहनी ने कहा है कि वह आईएनडीआईए गठबंधन के साथ बने रहेंगे और इसी गठबंधन में रहकर चुनाव लडेंगे. अब मुकेश सहनी के इस जवाब से तेजस्वी यादव को जरुर राहत मिली होगी क्योंकि पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी को गठबंधन में वाजिब हिस्सा नहीं मिला तो तीसरे मोर्चे के साथ जा सकते हैं.गौरतलब है कि में मुकेश सहनी के NDA में जाने की अटकलें लगाईं जा रही थी. मुकेश सहनी तेजस्वी का साथ छोड़ने का साफ़ साफ़ संकेत दे रहे थे.लेकिन अब एकबार फिर से उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि वो इंडिया गठबंधन में ही बने रहेगें.
Comments are closed.