सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले से एक दंपति अपनी फरियाद लेकर पप्पू यादव से मिलने पहुंचा था. यह दंपती साइकिल से 117 किलोमीटर का सफर तय करके दो दिन में पूर्णिया पप्पू यादव से मिलने पहुंचा था. अर्जुन भवन में जहां पप्पू यादव रोज़ की तरह जनता से मिल रहे थे तभी सुपौल से ये दंपति सिर्फ उनसे मिलने के लिए पहुंच गया. बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी के कारण लोन लेकर एक पिकअप खरीदा था. लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनका पिकअप जब्त कर लिया. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ़ सूखी रोटी खाकर, मदद की आस में सांसद पप्पू यादव के दरबार में पहुंचे हैं.
दंपती की बात सुनकर सांसद पप्पू यादव इतने भावुक हो गए कि वो फुट फुटकर रोने लगे. पप्पू यादव ने तुरंत कस्टम अधिकारी से बात की और दंपती को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने तुरंत दंपति को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. सांसद पप्पू यादव एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और दरियादिली के लिए जाने जा रहे हैं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.