विधायक ने कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के नववर्ष कैलेंडर का किया विमोचन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने आज नववर्ष कैलेंडर 2025 का विधिवत विमोचन कायस्थ शिरोमणि एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा के हाथों उनके आवासीय कार्यालय में किया गया। इसके साथ ही ट्रस्ट के द्वारा विधायक जी के जीत का अभिनंदन समारोह और नववर्ष पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम हेतु उन्हें आमंत्रित किया गया। बताया गया कि उन्होंने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिए।

उक्त वनभोज कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी को गोविंदपुर स्थित वनकाली मंदिर के समीप होना सुनिश्चित है। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि लाल, राष्ट्रीय महासचिव अनुज सिन्हा, राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य सुनील कुमार, सदस्य विकास सिन्हा, मनोज रिंकू सिन्हा, अमित सिन्हा एवं अनिल सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article