सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले के प्रभारी मंत्रियों को जिले में जाने का निर्देश दे दिया गया है. जिले के प्रभारी मंत्री जिले में जाएंगे और मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तैयारियां का जायजा लेंगे. सभी जिले के प्रभारी मंत्री को जिले में जाने का निर्देश दे दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से बिहार यात्रा शुरू हो रही है. प्रत्येक जिला में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. महिलाओं से बातचीत करेंगे .गांव में रहेंगे और उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.विपक्ष नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सवाल उठा रहा है लेकिन राबड़ी देवी का कहना है कि यात्रा करना उनका अधिकार है.
बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर जूनियर इंजीनियर की बहाली.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा जूनियर इंजीनियर की बहाली में धांधली उजागर हुई है. फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये जूनियर इंजिनियर की नौकरी लिए जाने का भंडाफोड़ हुआ है . आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ सचिवालय थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है . इन 8 अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी लेने की कोशिश की लेकिन जांच के दौरान इन लोगों की कोशिश पकड़ी गई. जांच के दौरान इन लोगों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया .बीती रात इन लोगों के खिलाफ सचिवालय थाने में बिहार तकनीकी सेवा आयोग की उपसचिव ने मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है .मामले की जांच पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.पुलिस के अनुसार अब इन लोगों की गिरफ्तारी होगी.
उपेंद्र कुशवाहा का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना……
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के नेता के द्वारा इलेक्शन कमीशन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि बिल्कुल गलत है और कांग्रेस आला कमान को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप ठीक है किसी की आलोचना कर सकते हैं लेकिन इस तरह का शब्द का उपयोग नहीं कर सकते. स्मार्ट मीटर हटाए जाने की विपक्ष की मांग पर कहा कि पूरे मामले को सरकार देख रही है.वक्फ बिल को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर जेपीसी बनी है जेपीसी की रिपोर्ट जब तक नहीं आएगी तब तक कुछ कपना मुश्किल है. देखना है कि कमेटी की रिपोर्ट किस रूप में आती है.रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी की जा सकती है.अभी टिप्पणी करना उचित नहीं है.
वक्फ बोर्ड कानून पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बदले सुर.
वक्फ बोर्ड कानून पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सुर बदल गए हैं . उनसे जब पूछा गया तो अब वह कह रहे हैं कि जेपीसी की जब रिपोर्ट आएगी तब पूरे मामले को देखा जाएगा. आज से पहले तक वह पूरी तरह इस कानून का समर्थन करते नजर आ रहे थे. महाराष्ट्र के विधायक के द्वारा महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम पर इलेक्शन कमीशन को प्रधानमंत्री का कुत्ता का जाने पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव रिजल्ट को लेकर कांग्रेस के प्रधानमंत्री और इलेक्शन कमीशन पर दिए गए आरोप पर कहा कि चुनाव हार गए तब उनको सब कुछ याद आता है उन्होंने कहा कि जनता मालिक होता है जनता ने उनका फैसला दे दिया बहुत उछल रहे थे उन्होंने कहा कि सदन नहीं चलने देना हंगामा करना इससे क्या होने वाला है.
बिहार को विकास कार्यों के लिए और पैकेज मिलेगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बिहार दौरे से मिला बड़ा संकेत मिला है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. पटना के बाद दरभंगा गई और पटना में उन्होंने बैंक के बड़े अधिकारियों से मीटिंग की थी. जानकारी के अनुसार बिहार के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कई जानकारी बिहार के मंत्रियों से ली है और बिहार को विकास कार्यों के लिए और पैकेज दिए जाने की केंद्र के द्वारा संभावना है. इसके संकेत मिले हैं . उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के बारे में वित्त मंत्री को पूरी जानकारी दी है.संभावना इस बात की है कि बिहार को आने वाले बजट सत्र में बजट के दौरान बड़ा आर्थिक पैकेज केंद्र सरकार दे देगी .अगले साल होनेवाले विधान सभा चुनाव से पहले केंद्र से बिहार को पॅकेज के रूप में बड़ा तोहफा मिल सकता है.
शिक्षकों को बड़ी राहत.
बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों को बड़ी राहत दी है . बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों को राज्य सरकार के द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि और मकान किराया भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ किए जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसका लाभ बहुत जल्द उन्हें मिलने लगेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार विधान परिषद में दिए गए जवाब की कॉपी सिटी पोस्ट लाइव के पास है जिसमें यह स्पष्ट लिखा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षकों को यह सुविधा जल्दी दी जाएगी. सुविधा सुविधा देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . जैसे ही पोर्टल पर डालने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी वैसे ही इनको यह सुविधा दे दी जाएगी . इस सुविधा के मिलने से ही बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा.
पटना के राजीव नगर थाने को पूरे भारत में सातवां स्थान.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की रैंकिंग में पटना के राजीव नगर थाने को देश भर में सातवां स्थान मिला है. केंद्र सरकार के द्वारा कई मानक पर यह स्थान दिया जाता है.थाने की बिल्डिंग साफ सफाई, अपराध के साथ-साथ अपराध अनुसंधान में अव्वल आनेवाले थानों को ये मौका मिलता है. इसी आधार पर प्रत्येक साल के अंत में पूरे देश के थानों की ग्रेडिंग की जाती है. यह पहली बार हुआ है कि बिहार के किसी थाने को पूरे भारत में सातवां स्थान मिला है और राजीव नगर थाने को सातवां स्थान दिया गया है.वैसे तो बिहार की पुलिस और थाने बदहाली के लिए ही जाने जाते हैं.लेकिन इसबार बिहार ने बाजी मर ली है.गौरतलब है कि राजीव नगर थाने का अपना आलिशान भवन है.वहां साफ़ सफाई भी रहती है.
आज गांधी मैदान में कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन करेंगे CM.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मेले का उद्घाटन करेंगे. मेला में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री मंगल पांडे और कई मंत्री कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. बिहार सरकार के द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया है.इस मेला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसानों को कम रेट पर कृषि का यंत्र दिया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मेले में कई राज्यों से कृषि यंत्र बनाने वाली मशीन लाई गई है . कई कंपनियां भाग ले रही हैं.बिहार के किसान इस मेले में आकर कृषि कार्य में इस्तेमाल होनेवाले मशीनों का अवलोकन करेगें.