सिटी पोस्ट लाइव : 12 तारीख को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की बड़ी राजनीतिक जीत के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव एक्शन में हैं. फ्लोर टेस्ट के 3 दिन बाद यानी गुरुवार को पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर राजद नेताओं की अहम बैठक हुई. तेजस्वी यादव ने यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई. इस बैठक में नीतीश सरकार को घेरने की भी रणनीति तैयार की गई. बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी राजद विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष को बुलाया.
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक कुमार सर्वजीत ने बैठक से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि पार्टी ने रणनीति बनाई है कि सभी कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र के लिए संदेश देना है, क्योंकि लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है कि दलितों की भागेदारी कम होती जा रही है. आजकल ऐसा प्रचलन है कि वोट तो गरीबों का होता है, लेकिन राज किसी और को मिलता है. राजद विधायक सुदय यादव ने कहा कि बजट सत्र और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई.
Comments are closed.