कल पप्पू यादव समेत कई नेता करेगें नामांकन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए  नामांकन का कल गुरुवार को अंतिम दिन है. पांच लोकसभा क्षेत्रों (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका) में 26 अप्रैल को मतदान होना है.बुधवार तक इन क्षेत्रों में 37 अभ्यर्थी नामांकन कर चुके थे. बांका में 13, कटिहार में आठ, किशनगंज व भागलपुर में छह-छह और पूर्णिया में तीन अभ्यर्थियों ने पर्चा भर दिया है.बुधवार को ही कांग्रेस के दिग्गज तारिक अनवर ने कटिहार में और जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती ने पूर्णिया में नामांकन कराया.

अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करते हुए कांग्रेस में आए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा गुरुवार को पर्चा भरेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है और पूर्णिया की जनता से आशीर्वाद मांगा है.इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च को आरंभ हुई थी. नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी. आठ अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 26 अप्रैल को मतदान होना है. उसी के साथ बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.पहले चरण में चार संसदीय क्षेत्रों (गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई) में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए प्रचार-शुरू हो चुका है.

Share This Article