बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला,11 वेटिंग फॉर पोस्टिंग.

City Post Live
Nitish Kumar is ready to part ways with BJP.

 

सिटी  पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया है.बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया  है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 2018 बैच के आईएएस आशुतोष द्विवेदी मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाए गए हैं. वैभव श्रीवास्तव बने नालंदा के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं, वही शेखर आनंद नालंदा के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. आगे पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

 

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, सुमित कुमार नगर आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक डीडीसी पश्चिम चंपारण बेतिया के पद पर पदस्थापित किया गया. श्रीमती प्रीति डीडीसी खगड़िया को अगले आदेश तक नगर आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. श्री नवीन कुमार नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को अगले आदेश तक डीडीसी गया के पद पर भेजा गया. जितेंद्र कुमार पाल नगर आयुक्त रोहतास को अगले आदेश तक डीडीसी छपरा के पद पर भेजा गया.

 

विक्रम वीर डीडीसी भोजपुर को अगले आदेश तक नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. श्रीमती प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त नवादा के पद पर भेजा गया. श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा को अगले आदेश तक नगर आयुक्त नालंदा के पद पर पद स्थापित किया गया है. श्रेष्ठ अनुपम एसडीओ मोतिहारी को अगले आदेश तक डीडीसी मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. अभिषेक पलासिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर भेजा गया है.

 

डॉ अनुपम सिंह एसडीओ बिटिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त आर के पद पर भेजा गया है. सुश्री चंद्रमा को अगले आदेश तक डीडीसी पूर्णिया के पद पर भेजा गया है. जबकि श्री प्रदीप सिंह को अगले आदेश तक विकास आयुक्त भागलपुर के पद पर भेजा गया. कुमार निशांत को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त गोपालगंज के पद पर भेजा गया है. पटना एसडीओ श्रीकांत कुण्डलिक को अगले आदेश तक डीडीसी नालंदा के पद पर भेजा गया है. वहीं बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक आईपीएस पंकज राज की सेवा गृह विभाग को वापस किया गया है.

Share This Article