City Post Live
NEWS 24x7

हेमंत सरकार को बचा लेगी ‘मैय्या सम्मान योजना’.

महिला वोटर्स ने तोडा रिकार्ड्स, बढ़ गई है बीजेपी और महागठबंधन की चिंता, किसका दिया साथ.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड विधान सभा चुनाव में महिलायें तय करेगीं-अगली सरकार किसकी होगी? झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.6 प्रतिश वोट पड़े, जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से 4.7 फीसदी अधिक रहा. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.राज्य में इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की नींद उडी हुई है.झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार महिलाओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.महिलाओं का वोट प्रतिशत 69 फीसदी रहा, जबकि पुरुषों ने 64.3% वोट डाले. तीसरे लिंग के मतदाताओं ने 31% मतदान किया.

 

पहले चरण में 43 में से 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले. केवल 6 विधानसभा क्षेत्रों- पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, सरायकेला, तमाड़ और खूंटी में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. इन 6 में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच का अंतर एक प्रतिशत से भी कम था.बरकट्ठा और बरही में महिला और पुरुष मतदान के बीच क्रमशः 17% और 15% का अंतर था.सबसे अधिक 79.3% मतदान बहरागोड़ा में हुआ. यहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाले. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 81.6% रहा.खरसावां में कुल 79.1% वोट पड़े, जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत लगभग 80% रहा. रांची में सबसे कम 52.5% मतदान हुआ. पहले चरण में जिन 43 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें से 13 सीटों पर 70% से अधिक, 25 सीटों पर 60-70% और 5 सीटों पर 60% से कम वोट पड़े.

 

महिलाओं के बढ़े हुए मतदान को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों की नींद उडी हुई है.लेकिन दोनों की तरफ से अपने पक्ष में नतीजा आने का दावा किया जा रहा है.JMM,CONGRESS, और RJD  गठबंधन का कहना है कि महिलाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, खासकर ‘मैय्या सम्मान योजना’ को पसंद किया है.इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते हैं.  बीजेपी का कहना  है कि महिलाओं का सोरेन सरकार से मोहभंग हो गया है. महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है क्योंकि वे पिछले पांच वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 7000 से अधिक मामलों से तंग आ चुकी हैं. उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान किया है क्योंकि BJP ने ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.