सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास ने अपनी सभी सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिया है. लोक सभा में पाँच सीटें मिली है . हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे.जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती और समस्तीपुर से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी लडेगी. खगड़िया से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है और वहाँ से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.र वैशाली की सांसद वीणा देबी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गई हैं. वैशाली में वीना देवी एक बार फिर से है लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
चिराग पासवान ने आज संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिया है. जल्द ही अधिकारिक रूप से तीनों सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश कर रहा है. समस्तीपुर सीट महादलित को दी है और उसके अनुसार अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी वहाँ से उम्मीदवार होंगी जबकि खगड़िया में पिछड़ा और अति पिछड़ा को सीट दी जाएगी और वहाँ से राजेश वर्मा उम्मीदवार होगें.वैशाली सीट पर एक बार फिर से वीणा देवी रहेंगी क्योंकि वहाँ राजपूतों को साधने की कोशिश चिराग पासवान करेंगे. अब तीनों सीट पर तीन उम्मीदवार लगभग फ़ाइनल हो गए हैं और उसी के मद्देनज़र बैठक लगातार जारी है.
Comments are closed.