City Post Live
NEWS 24x7

छह महीने और बढ़ाया जा सकता है बिहार में जमीन सर्वे का काम.

पहले तीन महीने बढाया गया था सर्वे अब 6 महीने बढाने की तैयारी, चुनाव तक टल सकता है सर्वे .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जमीन सर्वे को लेकर परेशान लोगों के लिए राहतवाली खबर है. सर्वे का काम जो फिलहाल तीन महीने बढ़ाया गया है, उसे अब छह महीने बढ़ाया जा सकता है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने ये भी माना कि ब्लॉक दफ्तर में दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने सीओ द्वारा कागजात लंबित रखने की बात भी स्वीकार की, लेकिन साथ ही ये कहा कि वह अब तक 37 सीओ के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “अभी 60 प्रतिशत लोग 3-4 महीने में ये काम करवा लेंगे. विवाद केवल 15 से 20 प्रतिशत लोगों को होगा, जिन्होंने जमीन नहीं बांटा आदि लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसलिए रैयत को कोई दिक्कत नहीं होगी और कागज के लिए लोगों को ब्लॉक दौड़ने की जरूरत नहीं है.

मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगर किसी का सर्वे छूटेगा तो उनके घर जाकर हम सर्वे कराएंगे. अभी सीओ भी ऐसा कर रहे हैं कि कोई भी कागजात को पैंडिंग रख रहा है और कहता है कि हमारे ऊपर बहुत काम है. दिलीप जायसवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री और हम कल बैठे थे और हमने तय किया कि जहां भी मामला ज्यादा पैंडिंग होगा, वहां अलग से 3-4 सीओ भेजेंगे और कहेंगे और उसको सब केस दे देंगे और वो सब काम कर करके आएंगे.”

कुछ दिन पहले राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा था माफिया जमीन सर्वे को लेकर अफवाह फैला रहे थे. विभाग द्वारा एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिसके द्वारा रैयत अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा था कि सर्वे बंद नहीं होगा, यह चल रहा है और चलता रहेगा. इस सर्वे को लेकर अभी थोड़ी दिक्कत आ रही हैं, लेकिन सर्वे होने के बाद भूमि से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगीं. विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी की भी अगर शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.