अनंत-राधिका की शादी में शामिल होगा लालू परिवार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  :रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शरीक होने के लिए शुक्रवार को पूरा लालू परिवार विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गया है. लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप, छोटे बेटे तेजस्वी, बेटी मीसा, पत्नी राबड़ी देवी और बहू भी पटना से मुंबई पहुंच रही हैं. इस शाही शादी में देश-विदेश से कई दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई राजनेता और नामी बिजनेसमैन भी शामिल हैं. अनंत अंबानी की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है.

 

गौरतलब है कि लालू परिवार लगातार अम्बानी ग्रुप पर निशाना साधता रहा है.पूरी शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों से हो रही है. शादी का कार्यक्रम आज यानी कि 12 जुलाई को है. इस मौके पर मेहमानों को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर आने की गुजारिश की गई है. शादी का कार्यक्रम शनिवार 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा. अंतिम कार्यक्रम, मंगल उत्सव व शादी का रिसेप्शन रविवार 14 जुलाई को होगा.

Share This Article