सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने शनिवार को प्रदेश कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया है. पार्टी ने नई कमेटी का भी घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.जेडीयू के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में जारी आदेश पत्र को साझा किया गया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर आदेश पत्र जारी कर कहा है कि पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार प्रदेश जद (यू) की प्रदेश कमिटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है.
नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने प्रदेश कमेटी भंग करने के बाद नई कमेटी का गठन भी कर दिया है. पार्टी ने 10 उपाध्यक्ष और 49 महासचिव और 46 सचिव बनाए हैं. इसमें एमएलसी ललन कुमार सराफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी की ओर से इस संबंध में भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई है. नीतीश कुमार की इस नई टीम में ललन सिंह को जगह नहीं मिली है.गौरतलब है कि ललन सिंह पार्याटी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं और अभी केंद्र में मंत्री हैं.उनको संगठन में जगह नहीं दिए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है.