City Post Live
NEWS 24x7

चिराग के सुशासन पर सवाल को जायज बता रहे हैं कुशवाहा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव  : एलजेपी ( पासवान) के सुप्रीमो चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाये जाने को राष्ट्रिय लोक मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जायज ठहरा दिया है.उन्होंने कहा कि हर दल को अपनी बात कहने का हक़ है.उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत कुछ अच्छा हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी भी है.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्याषा व्यवस्था को लेकर वो सवाल उठाते रहे हैं.अब बिहार सरकार उसके ऊपर काम कर रही है.उपेन्द्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के बारे में कहा कि उन्होंने कुछ काम बहुत अच्छा किया है लेकिन वो संकी अधिकारी हैं.

 

NDA में सीट बटवारे को लेकर हो रही देर पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आल इस वेल है.NDA के सामने इंडी गठबंधन नहीं टिक पायेगा.उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सबकुछ तय हो जाएगा.उपेन्द्र कुशवाहा ने ये खुलासा नहीं किया कि गठबंधन में उन्हें कितनी और कौन सीट मिल रही है.दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा जिन सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो सीटें बीजेपी और जेडीयू की सिटींग सीटें हैं.काराकाट JDU की तो उजियारपुर BJP की सिटींग सीट है.

 

उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ़ कर दिया कि अभीतक सीटों का बटवारा नहीं हुआ है.आज दिल्ली में बीजेपी की अहम् बैठक होने जा रही है.बिहार के तमाम बड़े नेता दिल्ली जा रहे हैं.लेकिन सहयोगी दलों को इस बैठक में नहीं बुलाया गया है.नीतीश कुमार निर्धारित समय से पहले ही  आज  विदेश से दिल्ली लौट रहे हैं.माना जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार से बातचीत के बाद दुसरे सहयोगी दलों के साथ बैठक कर बहुत जल्द सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे देगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.