झामुमो कार्यकर्ताओं ने की प्रखंड स्तरीय बैठक

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा ।
प्रखंड अंतर्गत इस्लामपुर स्थित गफूर शेख के गार्डन में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक के दौरान विगत लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकतार्ओं के द्वारा किए गए जीतोड़ मेहनत के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं पूर्व के बैठक की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए अब्दुल कादिर ने बताया कि जिस तरह से आप सभी ने अपने मेहनत और लगन के साथ पार्टी के उम्मीदवार को जीताने के लिए जीतोड़ मेहनत किया है।

ठीक उसी तरह गांव घरों के लोगों के समस्या के प्रति भी प्राथमिकता के साथ ध्यान देंगे तथा उसका निदान करेंगे, इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, नरगिस बेगम आदि ने भी कार्यकर्ता का मेहनत और लगन की सराहना की, और बताया कि आप सभी का मेहनत का ही फल है कि आज हम लोगों को लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी कामयाबी मिली है। शांति सरोजिनी मुर्मू ने बताया कि जनता की समस्या का समाधान के लिए आने वाले हर मंगलवार से बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे ताकि गांव घरों के लोगों के छोटे-बड़े समस्याओं का निदान किया जा सके।

बैठक के समापन पर उपस्थित सभी पंचायत तथा प्रखंड स्तरीय कार्यकतार्ओं ने सम्मिलित रूप से वन भोज का आनंद भी उठाया। नए साल के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दिया। इस दौरान रोशनी टुडू, प्रदीप टोप्पो, प्रवीण कुमार, धनलाल शाह, सफीकुल इस्लाम, वेद शेख, सलाम शेख, धर्मवीर कुमार, महतो इस्माइल शेख, उप मुखिया आलमगीर आलम, मंजर उल हक, सफीकुल इस्लाम, मोकका शेख, के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Share This Article