सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए, राजनीति तेज हो गई है.JDU के नेताओं ने उन्हें संयोजक और पीएम पद का सबसे योग्य उम्मीदवार बताना शुरू कर दिया है. मुंबई में होने वाली बैठक के ठीक पहले नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये बड़ा दावा किया है.-उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार इंडिया के सबसे अनुभवी नेताओं की कतार में सबसे आगे खड़े हैं. उनमें गठबंधन की सरकार चलाने का है बेहतर अनुभव है, साथ ही नीतीश कुमार में वो तमाम गुण हैं जो प्रधान मंत्री पद के किसी उम्मीदवार में होना चाहिए. नीतीश कुमार के इस अनुभव का INDIA गठबंधन को पूरा फ़ायदा उठाना चाहिए.
Ads by
उनके इस दावे के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है क्योंकि INDIA गठबंधन के बैठक में भाग लेने के ठीक पहले नीतीश कुमार ने साफ-साफ एलान कर दिया है कि उन्हें किसी भी पद की इच्छा नहीं है और वो संयोजक भी नहीं बनना चाहते हैं. नीतीश कुमार के इसी बयान के बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि आखिर जब नीतीश कुमार संयोजक नहीं बनेंगे तो उनकी भूमिका क्या होगी और इसी चर्चा के बीच वशिष्ठ नारायण सिंह का ये बयान आ गया.
दरअसल मुंबई बैठक में कई बातों पर फैसला होना है और इन्हीं फैसलों में संयोजक से लेकर भी तस्वीर साफ होने वाली है. नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर JDU चिंतित है. वशिष्ठ नारायण सिंह ही नहीं बल्कि जदयू के कई बड़े नेता नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार के क़द को लेकर बयान देने लगे हैं.JDU नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उन्हें कोई पद की इच्छा नहीं है लेकिन नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, इससे किसी को शायद ही इंकार होगा.
बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज कहते हैं कि नीतीश कुमार की पहल पर जब से विपक्ष के सभी दल के नेता पटना आए हैं तब से बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार को बड़ी भूमिका मिले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है. जेडीयू हमेशा के कहते आई है कि देश में अगर अभी कोई अनुभवी नेता की बात की जाए तो नीतीश कुमार पूरे देश में सबसे अधिक अनुभव वाले नेता हैं और नीतीश जी पीएम मटेरियल तो है ही इससे किसी को क्या इंकार है.
Comments are closed.