सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सत्ताधारी दल के विधायक खुद अपराधियों की हत्या करवा देते हैं और उस हत्या को बिहार पुलिस एनकाउंटर करार दे देती है.ये दावा खुद जेडीयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने की है.नवगछिया के बिहपुर में आयोजित बैठक में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही दल के सांसद अजय मंडल और पूर्व सांसद बुलो मंडल पर जमकर निशाना साधा . गोपाल मंडल ने कहा कि बुलो मंडल ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है, जबकि उन्होंने ही बुलो के दुश्मन को मरवा दिया था.पुलिस ने उसे एनकाउंटर बता दिया था तब जाकर उनकी जान बची थी.फिर भी बुलो मंडल एहसान नहीं मानते हैं.
गोपाल मंडल ने बुलो मंडल को ‘गोरा नाग’ और अजय मंडल को ‘काला नाग’ बताते हुए आरोप लगाया कि बुलो मंडल को पहले कोई नहीं पूछ रहा था, लेकिन अब वे पार्टी के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं और उनका महत्व बढ़ गया है. गोपाल मंडल ने अजय मंडल पर आरोप लगाया कि वे एनटीपीसी से प्रतिदिन पांच लाख रुपये वसूलते हैं और उनके पास कोई अन्य काम नहीं है.गोपाल मंडल के इस बयान से ये सवाल उठने लगा है कि क्या वाकई सत्ताधारी दल के विधायक हत्या करवाते हैं और पुलिस उसे एनकाउंटर बता देती है? क्या जेडीयू के विधायक रंगदारी वसूलते हैं? गोपाल मंडल के बयान से सुशासन पर तो सवाल उठ ही रहे हैं खुद गोपाल मंडल हत्या के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.