सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्राशांत किशोर से बड़ी भूल हो गई है.उन्होंने सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जेनरल ( पूर्व सेना प्रमुख ) एस.के. सिंह को तरारी विधान सभा से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया था.देश भर में इस उम्मीदवार को लेकर जन-सुराज की चर्चा हुई लेकिन सिटी पोस्ट के सूत्रों के अनुसार एस.के. सिंह का बिहार के किसी जिले में वोटर लिस्ट में नाम नहीं है.उनका दिल्ली प्रदेश के वोटर लिस्ट में नाम है.जानकारों के अनुसार इतने कम समय में दिल्ली के वोटर लिस्ट से नाम कटवाना और आरा जिले के तरारी विधान सभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में नाम जोद्वाना संभव नहीं है.जाहिर है वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह एस.के.सिंह अपना नामांकन परचा ही दाखिल नहीं कर पायेगें.
सूत्रों के अनुसार एस.के. सिंह इस समस्या को लेकर रामगढ़ पहुंचे हुए हैं, जहाँ अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने के लिए प्राशांत किशोर पहुंचे हुए हैं.प्रशांत किशोर इस भूल को कैसे सुधारेगें, कैसे इतने कम समय में वोटर लिस्ट में अपने उम्मीदवार का नाम शामिल करवाएगें, सबकी नजर इसी पर टिकी है.सिटी पोस्ट लाइव ने एस.के. सिंह से संपर्क की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.जन सुराज की टीम के पास अभीतक उनका मोबाइल नंबर ही नहीं है.अगर एस.के. सिंह चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो ,जन सुराज के लिए ये बड़ा झटका होगा.हालांकि दूसरा उम्मीदवार चुनने में प्रशांत किशोर देर नहीं लगायेगें क्योंकि उनके पास हर विधान सभा के लिए चार से पांच संभावित उम्मीदवार हैं.
Comments are closed.