मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में होगें अहम् फैसले.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : आज इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मुंबई में हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लुसिव अलायंस) अलायंस के नेता आज मुंबई में बैठक कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के संयोजक के साथ दिल्ली में एक सचिवालय (ऑफिस) स्थापित करने के साथ राज्यों में परस्पर विरोधी दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर  समन्वय स्थापित करने की रणनीति पर विचार हो रहा है. 20 पार्टियों के 68 नेता इस तीसरी बैठक में भाग लेंगे.

सूत्रों से जानकारी मिली के अनुसार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता लोगो (Logo) लांच के साथ बड़े फैसले कर सकते हैं. इनमें गठबंधन के संयोजक के साथ एक संयोजन समिति और इस गठबंधन का एक ऑफिस स्थापित करने के फैसले पर मुहर लग सकती है. बड़े राज्यों में  संयोजन समिति बनाई जा सकती है जहां पर गठबंधन के दो से अधिक भागीदार हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग और साझा रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. इंडिया गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे अटैक के बजाए केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करने की रणनीति बना रहे हैं.

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिर से राज्यवार सभाएं शुरू हो सकती है. इंडिया गठबंधन में शामिल एक दल के नेता ने बताया कि हम अकेले प्रचार नहीं करेंगे. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में इंडिया गठबंधन साझा तौर पर प्रचार करेंगे. सिर्फ हम चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे. बाकी की रणनीति साझा होगी. I.N.D.I.A अलायंस का मेन ऑफिस दिल्ली में होगा. जो विपक्षी दलों के गठबंधन का एक तरह से हेडक्वार्टर होगा. I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक की दौड़ में अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे आगे हैं. उनके साथ कुछ सह संयोजक भी नियुक्त किए जा सकते हैं.इस बैठक में  इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार की जाएगी. गठबंधन एक साझा घोषणापत्र के साथ लोगों के बीच जाएगा.

TAGGED:
Share This Article