सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के बडबोले विधायक गोपाल मंडल ने एकबार फिर से एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से पार्टी में बवाल मच गया है.जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस इलाके में मैं नहीं तो कौन? उन्होंने कहा कि जनता इनसे नहीं मिल पाती है लेकिन मैं जनता के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहता हूं.दरअसल, गोपाल मंडल को शनिवार को लाजपत पार्क में आयोजित सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था. लेकिन गोपाल मंडल बिना बुलाए ही सम्मेलन में पहुंच गए और मंच साझा किया.सम्मेलन में बोलते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि जिलाध्यक्ष को ज्ञान की कमी है. सचेतक को नहीं बुलाया, जबकि हमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.मंच पर बैठे सुल्तानंगज विधायक प्रो. ललित मंडल और सांसद अजय मंडल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जनता इनसे नहीं मिल पाती है, लेकिन मैं जनता के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहता हूं. हमने संघर्ष किया है, इसलिए एक पैर बाहर दूसरा जेल में.फाइटर के लिए कोई खास बात नहीं है.
आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार के इतिहास में मुख्यमंत्री का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.प्रदेश के विकास के लिए एक सोच के साथ मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर अन्य बदलाव किया है.जनता अब विपक्ष को पूरी तरह से नकार चुकी है.उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य है। आप सभी की बदौलत इस लक्ष्य को पार कर जाएंगे.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देते हुए कहा कि सरकार की विकासकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान और मदद करें.
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि विगत 19 वर्षों से मुख्यमंत्री महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं. दूसरे तथाकथित समाजवादी नेता आज परिवारवादी हो गए हैं. मुख्यमंत्री सभी वर्गों के लिए काम करते हैं, वोट की चिंता नहीं करते हैं.उन्होंने कहा कि आप सभी अपने इरादे को बुलंद रखिये और लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लीजिए.