गणेश यादव ने पूर्व सीएम रघुवर दास से की शिष्टाचार मुलाकात

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गणेश यादव ने हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन राज्यपाल रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। गणेश यादव ने रघुवर दास के अनुभवों को सराहा और उनके मार्गदर्शन को राजनीति में प्रेरणा का स्रोत बताया। यादव ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के विकास में अपने कुशल नेतृत्व और नीतियों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उनके साथ इस मुलाकात से मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।

इससे पहले गणेश यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसके दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके देकर और अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया। यादव ने भाजपा के सिद्धांतों और आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और पार्टी को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने का वादा किया।

Share This Article