सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में बड़ा दल बदल होनेवाला है.बीजेपी की नजर जेएम्एम् नेता चंपाई सोरेन पर है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा रही कि ‘झारखंड टाइगर’ चंपाई सोरेन झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब झारखंड दौरा पर आयेगें तभी झामुमो के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. जब चंपाई से बीजेपी में शामिल होने के बारे में हो रही चर्चा के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा इंतजार कीजिए. संवाददाताओं ने पूछा, चर्चा है कि आप दिल्ली जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं तो आपके समक्ष हूं.
चंपाई सोरेन फिलहाल हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री हैं. उदघाटन समारोह में मंत्री चंपाई सोरेन ने 25 मिनट का संबोधन दिया. वे अक्सर कार्यक्रमों में संबोधन के दौरान कई बार हेमंत सोरेन का नाम लेते हैं, लेकिन गंजिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया.उल्लेखनीय है कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कई अवसरों पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं ने उनकी तारीफ की है. विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी भाजपा नेताओं ने सदन के भीतर उनकी प्रशंसा की थी.सूत्रों के अनुसार चंपाई चाहते हैं कि बीजेपी उन्हें झारखण्ड चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए.जैसे ही बीजेपी इसके लिए तैयार हो जायेगी, चंपाई जेएमएम छोड़ देगें.
Comments are closed.