सिटी पोस्ट लाइव
बरही। बरही प्रखंड के विजैया चौक स्थित शनिवार बाजार में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने सभी से 13 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले तिलकुट-चूड़ा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जाएगा और यह परंपरा क्षेत्र में भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
इस मौके पर उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, पूर्व मुखिया दशरथ यादव, पूर्व मुखिया रघुवीर यादव, सपा प्रखण्ड अध्यक्ष मो. वारिस अंसारी, मो. शरीफुल हक, अशोक ठाकुर, मुनिलाल ठाकुर, राजेन्द्र यादव, रामचंद्र यादव, अशोक ठाकुर, वीरेंद्र यादव, रामेश्वर पांडे शहंशाह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन और योगदान देने की बात कही।