जिलेबिया घाटी के समीप प्रवेश द्वार का कराया जाएगा निर्माण : उपायुक्त

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी समिति के सदस्यों से ली। उपायुक्त ने नमामि गंगे घाट की सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधा बढ़ावा देने को लेकर निर्देश दिये। बैठक में नमामि गंगा के तहत साहिबगंज जिला में स्थित जिÞलेबिया घाटी के समीप प्रवेश द्वारा का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

जिलेबिया घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक महत्व और ऐतिहासिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है। गेट का निर्माण पर्यटन को बढ़ावा देने और घाटी की पहचान को स्थायी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से किया जाना है। यह प्रवेश द्वार न केवल पर्यटकों का स्वागत करेगा, बल्कि जिÞलेबिया घाटी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को भी उजागर करेगा। इस दौरान ओझा टोली, बिजली घाट, मुक्तेश्वर घाट पर एलइडी बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिया गया जिससे रात के समय घाटों के नाम प्रदर्शित किया जा सके। वहीं सभी घाटों पर हाई मास्क लाईट लगाने हेतु स्थान चिन्हित करने हेतु नगर परिषद को निर्देश दिये गए।

वहीं शंकुतला सहाय घाट, बिजली घाट एवं नमामि गंगे घाट पर सौन्दर्यीकरण हेतु डीपीआर तैयार कर समर्पित करने को कहा गया। उपायुक्त ने बिजली घाट, मुक्तेश्वर घाट की रखरखाव के विषय में जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने मुनिलाल घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को नगर विकास विभाग को पत्राचार करने को कहा।

विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, साफ-सफाई बनाए रखने, सुरक्षा दृष्टिकोण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर साइनेज बोर्ड स्थापित करने, फ्लैक्स, बैनर लगाने तथा पर्यटन स्थलों पर डस्टबिन आदि लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवल गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित मिश्रा एवं जिला गंगा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article