पटना में बंद के दौरान जमकर लाठीचार्ज, सिपाही ने एसडीओ को ठोका.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एससी- एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में पूरे बिहार में प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर लोग सड़क पर उतर गए हैं. पटना, जहानाबाद, छपरा, सिवान से लेकर शेखपुरा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.कई जगह तो यातायात व्यवस्था बाधित होने की खबर सामने आ रही है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरक्षण के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी एक सिपाही ने लाठी चला दी. पीछे से पीठ पर लाठी लगने पर एसडीओ अवाक रह गए.

 

दरअसल लाठीचार्ज के दौरान एसडीओ एक डीजे से लगे जनरेटर को बंद करवा रहे थे. उनके साथ कई पुलिस  ऑफिसर और जवान भी थे. इसी दौरान पीछे से आए एक सिपाही ने उनकी पीठ पर लाठी मार दी. आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया. आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया.

Share This Article