सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । शैक्षणिक उत्थान की दिशा में विगत साढे तीन दशक से सतत प्रयासरत डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार की अंतरराष्ट्रीय ख्याति में एक और नई कड़ी जुड़ गई है। डॉ. गंगवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में वैश्विक मंच पर अटल समरसता रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से इंडो-नेपाल समरसता आगेर्नाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन के दौरान उन्हें 192 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह विश्व प्रतिष्ठित सम्मान मिला।
नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं न्यायमूर्ति परमानन्द झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अब्दुल खान व गणेश शाह, सांसद रेखा यादव एवं नरोत्तम वेद के द्वारा डॉ. गंगवार को अवार्ड देकर तथा नेपाल की टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय उत्थान में उल्लेखनीय योगदान, भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति एवं भारत के पंचशील सिद्धांतों की कार्य-योजना के नैतिक समर्थन के लिए उन्हें नवाजा गया। सम्मेलन में भारत-नेपाल के बहुआयामी संबंधों, मानवीय प्रेम, एकता एवं विश्व-बंधुत्व की दिशा में कार्य करने वाले कुल 192 राष्ट्रों के नागरिकों का अभिनंदन किया गया।
इनमें डॉ. गंगवार भी शामिल रहे। बुधवार सुबह विद्यालय में आयोजित एक विशेष असेंबली के दौरान इस उपलब्धि की घोषणा की गई। अपने उद्गार में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसे पूरे स्कूल की उपलब्धि बताते हुए इसके लिए विद्यालय परिवार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हमें आगे और कड़ी मेहनत के साथ काम करने की प्रेरणा देते हैं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नए वर्ष में नए जोश, नई ऊर्जा, नए उत्साह एवं सकारात्मकता के साथ पूरी लगन व कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी प्राचार्य डॉ. गंगवार अपने अनुकरणीय कार्यों के लिए पेरिस, नॉर्वे, मॉरीशस, श्रीलंका व अन्य देशों में सम्मानित किए जा चुके हैं। उनकी नवीनतम उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष है।