मोदी-शाह और CM नीतीश को हत्या की धमकी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है. बुधवार को एक अज्ञात शख्स ने दिल्ली पुलिस को फोन कर हत्या की धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स की पहचान मादीपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में हुई है. आरोपी के परिवार का कहना है कि वह आदतन शराब पीता है. पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली बाहरी के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपए नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है. फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपए नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी. सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे.

TAGGED:
Share This Article