सिटी पोस्ट लाइव : द्विस्तरीय सुरक्षा में सभी इवीएम मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में स्क्रूटनी के बाद सील कर दी गयी हैं. पहले स्तर की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जिम्मे है, जबकि दूसरे स्तर की सुरक्षा राज्य सशस्त्र बल के जवान संभाल रहे हैं. रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन (23 नवंबर) द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय हो जाएगी. तीसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था राज्य पुलिस के जिम्मे होगी. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. वह गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
राज्य के सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8.30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. पहले राउंड की मतगणना का रिजल्ट 9.30 बजे संभावित है.के रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 207 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हुई है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कुल 100 केस दर्ज किए गए हैं.
झारखण्ड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों ने पक्ष विपक्ष के नेताओं की नींद उड़ा दी है.तीन एग्जिट पोल में हेमंत सरकार की वापसी हो रही है तो तीन एग्जिट पोल के अनुसार हेमंत सरकार की विदाई हो रही है.दोनों गठबंधन के नेताओं की साँसे अटकी हुई हैं.कोई नहीं जनता कौन हारेगा, कौन जीतेगा.झारखण्ड में किसकी सरकार बनेगी. सबको बेसब्री से कल का इन्तजार है.
Comments are closed.