अडानी के ख़िलाफ़ पटना में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
मोदी सरकार अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है, बोले अखिलेश
पटना: उद्योगपति गौतम अडानी के ख़िलाफ़ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी को लेकर लगे आरोप के बीच कांग्रेस ने एलान किया है कि पटना में अडानी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि पटना में कल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अडानी रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले में अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने एक पोस्ट भी जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके अडानी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं।
अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फ़ेयरवेल की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि एकतरफ़ महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएँ हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा कर रहे हैं। शायद महिलाओं की समस्याएँ उन्हें दिखाई नहीं दे रही।
Comments are closed.