सिटी पोस्ट लाइव
चैनपुर । चैनपुर में बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रखंड कांग्रेस कमेटी चैनपुर के द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर शाखा के समीप मंगलवार को निरंजन बड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस धरना प्रदर्शन में खाताधारकों ने बैंक कर्मियों के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ शिकायतें कीं। उन्होंने बताया कि बैंक में कई समस्याएं हैं।
जिसके कारण बैंक आफ इंडिया के खाता धारक काफी परेशान हो रहे हैं। आए दिन खाता धारक बैंक के मनमानी रवैया का शिकायत प्रखंड कांग्रेस कमेटी से करते रहते हैं जिसे लेकर आज धरना प्रदर्शन कर खाता धारों को बैंक आफ इंडिया के रवैया से हो रहे परेशानी से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है।
बंद खाता को चालू कराने में परेशानी: खाताधारकों को अपने बंद खाता को चालू कराने के लिए कई बार ङउ जमा करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी उनके खाता चालू नहीं किए जा रहे हैं। एक-एक खाता धारक पिछले तीन महीने से केवाईसी के लिए परेशान हो रहे हैं और लगातार बैंक का चक्कर काट रहे हैं। वहीं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं ने बैंक आफ इंडिया के गार्ड पर दुर्व्यवहार करने को लात मारने का आरोप लगाते हुए बताया कि बैंक घुसने पर गार्ड काफी दुर्व्यवहार करता है वहीं गोली मार देने के बाद भी कहता है। बुजुर्ग महिलाएं बैंक ऑफ इंडिया का गार्डन करो भैया से काफी नाराज वह आहत है।
पैसा निकासी में परेशानी: खाताधारकों को अपने खाता से पैसा निकासी करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, और इसके बावजूद भी एक दिन में पैसा निकासी नहीं हो पा रहा है। के लोगों ने बताया कि ज्यादा पैसा का काम होने पर भी बैंक के द्वारा पैसा नहीं दिया जाता है जिससे हमें काफी परेशानी होती है।
बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर की मांग : माता-पिता व बूढ़े-बुजुर्ग को लंबी लाइन होने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है, पैसा निकासी केवाईसी अपडेट या बैंक में और कई कार्यो के लिए भी घंटे तक लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है जिससे बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है इसलिए उनके लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बुजुर्ग खाताधारक बिना परेशानी के बैंक में अपना कार्य करा सके।
मृत्यु के बाद खाता संचालन में परेशानी: किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर उस खाताधारक के परिवार वालों के लिए भी पैसा नहीं मिल पा रहा है, और बैंक कर्मी के द्वारा आना-कानी किया जा रहा है।
ऋण माफी में परेशानी: लोग ऋण माफी के लिए बैंक का चक्कर काटते काटते परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी ऋण माफी नहीं की जा रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी चैनपुर ने बैंक प्रशासन से मांग की है कि वे इन समस्याओं का समाधान करें और खाताधारकों को सुविधा प्रदान करें। मौके पर के सदस्य मेरी लकड़ा ने भी चैनपुर बैंक आफ इंडिया में हो रही ग्राहकों को परेशानी को लेकर व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बैंक आफ इंडिया के खाता धारकों को पैसा निकासी केवाईसी अपडेट जैसी कई समस्याएं रोजाना झेलनी पड़ रही है। वही मौके पर पहुंचे एलडीएम पवन कुमार ने कहा कि लोगो को समझाते हुए कहा कि चैनपुर में सिर्फ तीन ही बैंक है जिसमे सबसे ज्यादा खाताधारक बैंक ऑफ इंडिया के हैं जिसके कारण केवाईसी में समय लग रहा है बाकी सभी मांग को जल्द पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि केवाईसी से अपडेट को भी जल्द निपटारा किया जाएगा।