क्षेत्रीय पार्टियों से जल्द होगी कांग्रेस की मीटिंग.
CM नीतीश कुमार को मिला कांग्रेस का जवाब, प्रदेश अध्यक्ष बोले- डिनर पार्टी में हो गया तय,
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि हमलोग तो कांग्रेस के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं.फिर क्या था कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें जबाब दे दिया.उन्होंने कहा है कि परसों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित 17-18 पार्टियों के नेता डिनर पर गए थे. उसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बैठक में रीजनल पार्टी के बड़े नेताओं को बुलाकर बात करने का फैसला हुआ है.नीतीश कुमार को भी इसकी जानकारी होगी.कांग्रेस, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव आदि को बुलाकर जल्द ही वार्ता करेगी और आम राय बनाएगी. इसमें कोई देर नहीं होगी.गौरतलब है कि बीजेपी के विरोध में विपक्षी पार्टियों की एकजुटता को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. एक माह पहले भाकपा माले के अधिवेशन में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि उनको कांग्रेस के फैसले का इंतजार है. तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि ‘बस बात इतनी सी है कि पहले आई लव यू कौन कहे.’
Comments are closed.