सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस और आरजेडी के नेता तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसको मंत्री बनाना है.दोनों दलों में मंत्री पद के कई दावेदार हैं लेकिन दोनों के पास केवल दो दो मंत्री का कोटा है. सूत्रों के अनुसार ज्यादा दावेदार होने से मंत्रिमंडल विस्तार लगातार टलता जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार में हेर होने पर कांग्रेस पार्टी नाराजगी तो जाता रही है लेकिन सच्चाई ये है कि वह खुद अभीतक तय नहीं कर पाई है कि किसको किसको मंत्री बनाना है. कांग्रेस राज्य में जातिगत समीकरणों को संतुलित करने की योजना के साथ मंत्री पद पर योजना तैयार कर रही है.
कांग्रेस की ओर से प्रसारित नामों में वरिष्ठ विधायक विजय शंकर दुबे, पूर्व मंत्री और एमएलसी मदन मोहन झा और बिजेंद्र चौधरी (मुजफ्फरपुर से विधायक) शामिल हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है.RJD की ओर से भी अभीतक नाम तय नहीं किये गये हैं.RJD को भी मंत्रिम्नादल विस्तार को लेकर पार्टी में नाराजगी का डर है. मंत्रिमंडल विस्तार में राजद कोटे से एक भूमिहार और एक राजपूत जाति से आने वाले नेता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. लेकिन कहा जा रहा है कि राजद में राजपूत जाति से कई दावेदार हैं जो मंत्री बनना चाहते हैं. इसके लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव से कई नेताओं की बात होने या अपनी दावेदारी का संदेश पहुँचाने की खबर है. वहीं हाल ही में भूमिहार जाति से आने वाले और पूर्व मंत्री कार्तिक मास्टर तथा बाहुबली अनंत सिंह विधायक पत्नी नीलम देवी ने मुलाकात की थी. उन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा गया.