सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र की सरकार के अगस्त महीने तक गिर जाने के लालू यादव के बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा है कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) के नेताओं को जनता ने पूरे पांच वर्ष तक आराम करने का जनादेश दे दिया है.इसके बावजूद, विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी के आधार पर संभावनाएं टटोल रहे हैं और बिल्ली के भाग्य की तरह छींका टूटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.एनडीए का छींका इतना मजबूत है कि पूरे पांच वर्ष तक टूटने वाला नहीं है. ऐसे में आईएनडीआईए में सम्मिलित दलों के नेताओं के पास जनता को दिग्भ्रमित करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचता.जनता ने एक बार फिर एनडीए को अपना आशीर्वाद देकर आईएनडीआईए के नेताओं के मुंह पर ताला जड़ दिया है.
पांडेय ने कहा कि पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार के बाद भी राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) आजकल दिन में ही सपना देख रहे हैं.राजद स्थापना दिवस पर लालू का बयान मुरझाए हुए राजद (RJD) नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का असंभव प्रयास मात्र था, ताकि उनकी तरह राजद के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिन में देखते रहें।राजद सुप्रीमो को मालूम होना चाहिए कि देश और राज्य की जनता ने कांग्रेस और राजद जैसी वंशवादी पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है.
Comments are closed.