सिटी पोस्ट लाइव : सिटी पोस्ट लाइव की खबर पर मुहर लग गई है.सिटी पोस्ट लाइव ने सबसे पहले ये खबर दी थी कि बिहार के डीजीपी आलोक राज होगें.आलोक राज बन गये.सिटी पोस्ट लाइव ने एक सप्ताह पहले बताया था कि अमृत लाल मीणा नये मुख्य सचिव होगें, ये खबर भी सच साबित हुई है. केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव का कामकाज संभाल रहे बिहार कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा आज शनिवार को बिहार के नए मुख्य सचिव का काम संभालेंगे. वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार को रिटायर हो रहे हैं.आज शनिवार को ही नए मुख्य सचिव के संबंध में अधिसूचना जारी होगी.
केंद्र सरकार के पर्सनल, पब्लिक ग्रिवांसेस तथा पेंशन मंत्रालय ने शुक्रवार को अमृत लाल मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया था.हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को बुलाकर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके पूर्व दीपक कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाकर कुछ दिनों के लिए विकास आयुक्त और फिर मुख्य सचिव बनाया गया था.