सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर से बीजेपी घबरा गई है.झारखण्ड के दौरे पर पहुंचे चिराग ने ये कह कर बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है कि पार्टी हित में वो निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. जरूरत पड़ने पर अकेले भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.खबर है कि चिराग पासवान के इस तेवर के बाद बीजेपी ने उनके सांसद से संपर्क कर झारखण्ड चुनाव में एक सीट का ऑफर दिया है.सूत्रों के अनुसार बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि जेडीयू को दो और चिराग को एक सीट दी जायेगी.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने धनबाद में “जन आक्रोश रैली” के दौरान अपने समर्थकों में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर जोश भर दिया है.चिराग का कहना है कि उनके स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान का यहां पर जनाधार रहा है और मौजूदा समय में यहां पार्टी मजबूत है. आज जनाधार बढ़ाने की जरूरत है. चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के हनुमान बने रहना चाहते हैं.लेकिन राजनीति में कुछ पाने के लिए अपनी ताकत दिखानी पड़ती है. इसी माह लातेहार और धनबाद में जनसभा कर चिराग पासवान ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर भाजपा नेतृत्व का ध्यान खींचा है.
Comments are closed.